मेघालय में अगले साल मार्च में(Meghalaya Election) विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले ही राज्य में चुनावी हलचल शुरू हो गई है।चुनाव से पहले ही मेघालय में बीजेपी मजबूत हो गई है , भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है, जिसमें एक टीएमसी(TMC) का विधायक भी शामिल है. चार विधायक जो बीजेपी में आए हैं, उनमें से एक निर्दलीय, दो एनपीपी और एक टीएमसी से विधायक हैं।
Meghalaya election,Meghalaya election 2023, Meghalaya, meghalaya News, BJP, TMC, मेघालय, मेघालय न्यूज, भाजपा, टीएमसी,bjp, mla, tmc, npp, 4 mlas join bjp, meghalaya, mamata banerjee,himanta biswa sarma, sambit patra, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#MeghalayaElection #TMC #MamataBanerjee